अभियांत्रिकी के साथ-साथ ज्योतिषी का सफर

एस्ट्रो गौरव आर्य एक इंजीनियर होने के साथ साथ एक अच्छे ज्योतिष भी है उनका कहना है की उन्होंने वर्ष २०१४ में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के बाद मशीन डिज़ाइन में अपना करियर बनाया|साथ ही वर्ष २००७ से ही उनका वैदिक एस्ट्रोलॉजी,अंकशास्त्र और तंत्र शास्त्र,सिद्धि एवं साधना विज्ञानं में काफी रुझान रहा है | इसके साथ काफी अध्यन करके लोगो को त्राटक और ज्योतिष,साधना विज्ञानं के विषय में बताना शुरू किया आज भी वह अपनी निशुल्क सेवा सभी को दे  रहे है जिसके साथ ही उनके शिष्य और क्लाइंट्स बढ़ते जा रहे है |उनका कहना है की अध्यात्म मनुष्य को शांति प्रदान करता है साथ ही जीवन का सही दर्पण भी, जीवन में आने वाली समस्याओ और घटनाओ के बारे में पहले से ही जाना जा सकता है |वर्ष २०१७ में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भी गौरव आर्य ने अपने फेसबुक ऑफिसियल पेज पर भविष्यावाणी की थी की बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में आएगी |उन्होंने यह बताया के वैदिक ज्योतिष के माध्यम से लोगो की सेवा करने में काफी सुख की प्राप्ति होती है| साथ ही आस्था और अध्यात्म नाम से उनकी वेबसाइट भी है |