नवरात्री तिथियां 2017
21 सितंबर से इस बार नवरात्रि पर्व की शुरुआत होने जा रही है। आश्विन माह में पड़ने वाले इस नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है। इस बार नवरात्रि का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 8 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
नवरात्र के नौ दिन प्रात:, मध्याह्न और संध्या के समय भगवती दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। श्रद्धानुसार अष्टमी या नवमी के दिन हवन और कुमारी पूजा कर भगवती को प्रसन्न करना चाहिए।नवरात्र में हवन और कन्या पूजन अवश्य करना चाहिए। नारदपुराण के अनुसार हवन और कन्या पूजन के बिना नवरात्र की पूजा अधूरी मानी जाती है। साथ ही नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा के लिए लाल रंग के फूलों व रंग का अत्यधिक प्रयोग करना चाहिए। नवरात्र में “श्री दुर्गा सप्तशती” का पाठ करने का प्रयास करना चाहिए।
(बृहस्पतिवार)
नवरात्रि का दिन ३
तृतीया
(शनिवार)
नवरात्रि का दिन ५
पञ्चमी
(सोमवार)
नवरात्रि का दिन ६
षष्ठी
कात्यायनी पूजा के दिन का पञ्चाङ्ग
(मंगलवार)
नवरात्रि का दिन ७
सप्तमी
कालरात्रि पूजा
सरस्वती आवाहन के दिन का पञ्चाङ्ग
(बुधवार)
नवरात्रि का दिन ८
अष्टमी
दुर्गा अष्टमी
महागौरी पूजा
(बृहस्पतिवार)
नवरात्रि का दिन १०
दशमी
(शनिवार)