मुँहासे हटाने के लिए उपाय Remove Pimples

मुहासे हमारी सुंदरता को खराब करते है साथ ही काफी जगह हमें शार्मिंदा भी करवा देते है अगर आपके चेहरे पे दाग धब्बे या मुहासे हो रहे है और अपने काफी दवाई खा ली है या दुनिया भर के क्रीम का प्रयोग किया है उसके बाद भी कोई लाभ नही हो रहा है तो एक घर में ही दवा तैयार करके आप इन सबसे बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते है
सामग्री
१. निम्बू के बीज
२.चमेली का तेल
३.नल की जड़

१००ग्राम निम्बू के बीज और नल की जड़ १० ग्राम को बारीक करके पीस ले और एक दम महीन पाउडर बना ले जब यह पीस जाये तो किसी साफ़ बारीक कपडे में छान कर इसके बारीक पाउडर को अलग कर ले और उसमे चमेली का तेल मिला से तेल इतना जायद मिलाये की बारीक़ पाउडर उसमे पूरा का पूरा समा जाये उसके बाद यह तैयार हो जाता है|

प्रयोग
रात में सोने से पहले इस मिश्रण को चेहरे पर लगा ले खास का जहा जहा पर मुहासे हुए है वह इसको लगा ले आप देख्नेगे की २ बार के प्रयोग से आपका चेहरा साफ़ और चमकदार हो गया है चेरे का रूखापन एकदम खत्म और दाग धब्बे एक दम साफ़ हो जायँगे यह एक परीक्षित ओषधि है |
लेकिन जब तक आप इसका प्रयोग करे अपने चेहरे को साबुन या अन्य किसी भी चीज़ से न धोये अगर धोना है तो ताज़े पानी से या एलोवेरा से धो सकते है