आत्माओ का रहस्य

आत्माओ  की दुनिया भी अपने आप में अलग है |आत्माओ को काफी सारे वर्गों में रखा गया है | जैसे भूत,प्रेत,माई,महामाई,चुड़ैल,डाकिनी,शाकिनी, नटी आदि, यह सभी हमारे आस पास ही रहते है लेकिन दिखाई नहीं देती क्योकि,आत्मा जिसको ही चाहे उसी को ही दिखाई देती है | अगर वो न चाहे तो दिखाई नहीं देती |कही न कही आत्मा हमारे से संपर्क करने का भी प्रयास करती ही है उसके लिए सिद्धि प्राप्त किये हुए व्यक्ति या अन्य कोई ही उसने सम्पर्क कर सकते है या बात कर सकते है तंत्र में भी ऐसी न जाने कितनी विद्या है जो आत्माओ से छुटकारा दिलाने या उनसे कोई काम कराने के लिए शक्तिया देती है | तंत्र का अर्थ होता है एक सिस्टम जो किसी भी तरीके से लागु किया गया हो जैसे जड़ी,घास, अवशेष आदि इन सबके प्रयोग से ही तंत्र का निर्माण होता है |काफी जगह देख़ने में आता है की आत्मा कभी कभी किसी दवाव में आकर किसी को परेशान भी करती है |आत्मा की वजहसे जब भी कोई परेशान होता है तो कभी सारी बाते देखने को मिलती है मेरा मानना यह है की जब इंसान को समझ में आना बंद आ जाये की हो क्या रहा है तब समझना चाहिए की आत्मा का प्रभाव हुआ है |

पितृदोष और पितृशांति के लिए मंत्र