बटुक भैरव मंत्र साधना विधि
ॐ कर कलित कपाल कुण्डली दण्ड पाणी तरुण तिमिर व्याल
यज्ञोपवीती कर्त्तु समया सपर्या विघ्न्नविच्छेद हेतवे
जयती बटुक नाथ सिद्धि साधकानाम
ॐ श्री बम् बटुक भैरवाय नमः
बटुक भैरव साधना रात में कर सकते है | प्रतिदिन आप उसी समय पर मंत्र जाप करें | आप इस साधना को रविवार के दिन प्रारंभ कर सकते है | इस साधना को 41 दिन तक करना चाहिए | और जैसे ही 41 दिन पूरे होते है मंत्र जाप के दशांश भाग से हवन करना चाहिए | साधना का पूर्ण प्रतिफल प्राप्त करने के लिए इसे प्रतिदिन निश्चित समय पर और लगातार 41 दिन तक करना चाहिए |