Dhanu Rashi 2018 Bhavishya, धनु राशि 2018 भविष्य

Rashiphal Dahnu Rashi

धनु राशि 2018 भविष्य

करियर के लिहाज से यह साल धनु जातको के लिए अच्छा रहने वाला है। बीच-बीच में थोड़ी समस्या आ सकती है। मगर सकारात्मक रवैये से इसे हल किया जा सकता है।  धनु राशि वाले आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे उनके लिए हर रोज़ आय का नया स्त्रोत खुलेगा व्यापार में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं |

आपके पास अपार धन होगा, लेकिन आप अपने शौक पूरे करने के लिए खूब खर्च भी करेंगे ऐसे में बजट बनाना जरूरी होगा।जिस जातक की इस वर्ष शादी होगी उसे संतान सुख भी मिलेगा आप के परिवार में सदस्यों की संख्या में वृद्धि होने वाली है।

पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद विवाद या तर्क-वितर्क होने की संभावना दिखाई दे रही है हालाँकि आप अपनी समझबुझ से इस समस्या को दूर कर सकते हैं माता के साथ संबंध ठीक रहेगा | भाई-बहन के साथ संबंध थोड़े बिगड़ सकते हैं खास कर छोटे भाई के साथ बड़े भाई से लाभ की संभावना है |
इनसे रिश्ता बना कर रखे यदि उनसे प्रत्यक्ष लाभ हुआ तो क्या हुआ यह जाने की आपको जो लाभ हुआ है वह उनके आशीर्वाद से ही हुआ है।

रावण रचित शिव तांडव स्तोत्र