Attahas Shakti Peeth

अट्टहास शक्तिपीठ Attahas Shakti Peeth

अट्टहास शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल के लाबपुर में स्थित है। जहां माता का अध्रोष्ठ यानी नीचे का होंठ गिरा था। यहां की शक्ति पफुल्लरा तथा भैरव विश्वेश हैं।

अट्टहास शक्तिपीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है। हिन्दू धर्म के पुराणों के अनुसार जहां-जहां सती के अंग के टुकड़े, धारण किए वस्त्रया आभूषण गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ अस्तित्व में आये। ये अत्यंत पावन तीर्थस्थान कहलाये। ये तीर्थ पूरे भारतीय उपमहाद्वीप पर फैले हुए हैं। देवीपुराण में 51 शक्तिपीठों का वर्णन है।

  • अट्टाहास शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल के ‘लाबपुर’ (लामपुर) में स्थित है। यह वर्धमान रेलवे स्टेशन से लगभग 95 किलोमीटर आगे कटवा-अहमदपुर रेलवे लाइन पर है।
  • इस शक्तिपीठ के बारे में कहा जाता है कि यहाँ सती का “नीचे का होठ (अधरोष्ठ)” गिरा था।
  • यह स्थल ‘अट्टहास शक्तिपीठ’ कहा जाता है, जो लामपुर स्टेशन से नजदीक ही थोड़ी दूर पर है।
  • यहाँ की सति ‘फुल्लरा’ तथा शिव ‘विस्वेश’ हैं।