नपुंसकता को दूर करने के उपाय

जरुरी सामग्री –

अश्वगंदा चूर्ण 100 ग्राम ||

बिदारीकंद 100 ग्राम ||

असगंध 100 ग्राम ||

विधि:

सबसे पहले अश्वगंदा चूर्ण , बिदारीकंद और असगंध को लेकर अछे से पीस ले और पाउडर बना ले| आधा चमच पाउडर हर रोज़ सुबह और शाम गर्म दूध के साथ ले | कुछ दिन ये लेने से आपकी मरदाना कमजोरी दूर हो जाएगी और स्पर्म को भी ताकत मिलती है

दूसरा उपाय –

जरुरी सामग्री –

केसर 10 ग्राम ||

जायफल 20 ग्राम ||

हिंगुल भस्म 10 ग्राम ||

अकरकरा 5 ग्राम ||

विधि:

सबसे पहले केसर , जायफल , हिंगुल भस्म और अकरकरा मिला कर पीस ले| और अब इसमें शहद मिलाकर घोट ले | फिर छोटी छोटी गोलियां बना ले | हर रोज़ रात को दूध के साथ दो गोलियां ले | कुछ ही दिनों मै आपकी नपुंसकता दूर हो जाएगी

शिव को गुरु बनाने की विधि

लग्न कुंडली और चलित कुंडली