Bandhi dukan kholne ka mantra

ॐ नमो आदेश तू ज्या नावें भूत पले प्रेत पले

खबीस पले अरिष्ट पले न पले तर

गुरु की गोरखनाथ की बिदयां ही चले

अथवा

गुरु संगत, मेरी भगत चले मन्त्र ईश्वरी वाचा.

1008 बार इस दोनों मन्त्रों में से किसी एक का जप करने के बाद जल में फूंक मारे अब काले घोड़े की नाल को अपनी दुकान के सामने ऐसे लगा दें की जो भी आपकी दुकान पर आये उसकी नजर इस पर जरूर पड़े

kholne ka mantra

  • अब जल लें और उसे पूरी दुकान में छिडक दें तथा जो जल बच गया हैं उसे चौराहे पर डाल दें
  • अब काली उडद की दाल की कटोरी लें और दाल को भी चौराहे पर डाल दें
  • इस उपाय को करने से आपकी दुकान पहले की भांति चलने लगेगी
  • बंधी हुई दुकान को खोलने के लिए आप निम्बू तथा हरी मिर्च का भी प्रयोग कर सकते हैं
  • इस उपाय को करने के लिए शनिवार के दिन एक निम्बू और सात हरी मिर्च को अपनी दुकान पर लटका दें
  • दुकान को खोलने के लिए आप नागदमन के पौधे की जड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इस उपाय को करने के लिए नागदमन के पौधे की जड को दुकान के बाहर लटका दें. इसे लटकाने से बंधी हुई दुकान खुल जाती हैं

मुक्त करें पक्षियों को

हालांकि इस टोटके के बारे में आप जानते ही होंगे। पिंजरे में आप किसी पक्षी को ले जाते हुए देखें या कोई पक्षी पिंजरे में है तो आप उन पक्षियों को लेकर उन्हें आजाद कर दें। इस कार्य से आपके ऊपर कैसा भी कर्ज हो आप उससे मुक्त हो जाएंगे। लेकिन यदि आपने अपने घर में किसी पक्षी को पिंजरे में रख रखा है तो आप आज नहीं तो कल कभी भी भयंकर कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे।

हाजरात प्रत्यक्षीकरण प्रयोग Hajrat Sadhna

Shree Shani Samhita श्री शनि संहिता

नवांश कुंडली Navmansh Kundali