Shree Shani Samhita श्री शनि संहिता

Shree Shani Samhita श्री शनि संहिता Shani dev book in Hindi

About the Book Shree Shani Samhita, Shani Sanhita

 

shani dev book in hindi

Shree Shani Samhita श्री शनि संहिता

The purpose of presenting the “Shree Shani Samhita” to all of you is that you can understand all about Shani Dev (Shani Dev Book) and understand them and get his special blessings.

Shani is a Sanskrit word. ‘Shaniya Kamati Sah’, which means ‘very slow’.

Although the speed of Shani is slow Shani Dev is considered to be a very gentle deity. Shani Dev is very powerful because of being Son of the God Sun, Shani Dev is most powerful and fast among all God. All troubles caused by Shani dev can be solved through “Shree Shani Samhita”, and how can the special blessing of Shani Dev be attained. How can worship of Saturn be worshiped, and how can Saturn be worshiped, what is the Pujan related to Shani Dev, the knowledge of all those can be achieved through the Shree Shani Samhita. Can make a new path and can become a beloved of Shani, but after keeping the rules and ideals in mind, after keeping the rules and ideals in mind. Shree Shani Samhita will help you to provide Shani Tantra, Sadhna, Worship, Shabar Mantra (Shani Dev Book) .

शनि संहिता

शनि संहिता को आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करने का उद्देश्य यह है कि आप सभी शनि देव के विषय में भली प्रकार समझ पाएं और उनके बारे में समझ कर उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकें । शनि एक संस्कृत शब्द है । शनये कमति सः जिसका अर्थ है अत्यन्त धीमा। जिस कारण शनि की गति बहुत धीमी है। शनि की गति भले  ही धीमी हो पर शनि देव को बहुत ही सौम्य देव माना जाता है। शनि देव सूर्य देव के पुत्र होने के कारण बहुत ही शक्तिशाली हैं, जिस कारण शनि देव का तेज़ और शक्ति भी देवताओ में सर्वमान्य है। शनि देव अत्यधिक क्रोधी एवं दयालु हैं। जिस कारण मानवों और देवताओ में शनि देव का डर व्याप्त है।

भगवान शनि देव

भगवान शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है, क्योंकि शनि देव पाप करने वालों को और अन्याय करने वालों को अपनी दशा या अंतर दशा में दण्डित करते हैं। शनि देव ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वह प्रकृति के नियम को बनाए रखें और प्रकृति का संतुलन बना रहे। एक प्रकार से  शनि देव संतुलन बनाने का कार्य करते हैं ताकि अन्याय को समाप्त कर जीवों और देवताओं को न्याय दिला सकें। शनि देव के बारे में कुछ भ्रांतियां हैं। जिस कारण शनि देव को शुभ नहीं माना जाता है जोकि नितांत उचित नहीं है।

शनि देव पाप और अन्याय करने वालों को भिखारी तक बन सकते है। ताकि बुरा कर्म करने से पूर्व जीवों में भय हो और किसी पर अन्याय न हो सकें। जो कोई भी पाप के मार्ग पर चलता है भगवान शनि देव उसको कहीं भी दण्ड दें सकते हैं, चाहे वह भूलोक हो या पाताल हो। कहा जाता है कि शनि देव के गुरु देव आदि देव महादेव हैं। महादेव ने ही शनि देव को न्यायाधीश बनाया। इसलिए शनि देव को सर्वोच्च न्यायाधीश माना जाता हैं।

About the Author Shree Shani Samhita, Shani Sanhita (Shani Dev Book)

Guru Gaurav Arya was born in Uttar Pradesh in 1992, After the Completion of Degree in Mechanical Engineering from Uttar Pradesh Technical University; He is Researching in Astrology and Supernatural System.

Awards

In 2017 He was award “Jyotish Shree” at Uttrakhand.

In 2018 He was award “Jyotish Vibhushan” at Uttrakhand.

He Gives Deeksha to their Pupils in every auspicious Day, for Blessings of Goddess Apsara, Bagalamukhi, Bhairav, Shani, Mahakali.

About Guru Gaurav Arya

गौरव आर्य का जन्म २४ अप्रैल १९९२ को उत्तर प्रदेंश में हुआ। बचपन से शांत और सरल स्वभाव के मालिक रहने के कारण अपनी साधना और पढाई  लिखाई में ही समय व्यतीत किया। अपनी प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण करने के उपरांत विज्ञान के क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया और उत्तर प्रदेंश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से वर्ष २०१४ में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में  प्रथम श्रेणी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की, बचपन से ही धर्म और ज्योतिष, तंत्र के प्रति झुकाव रहने के कारण, इन गुप्त विद्यान में  ज्यादा समय व्यतीत करने लगे लेकिन अभियंता होने के कारण कुछ कम्पनी के साथ काम करने के उपरांत मशीन को डिज़ाइन करने का कार्य ४ सालो तक किया, लेकिन अपने व्यक्तित्व और धार्मिक प्रवृत्ति के कारण चाहने वाले  शिष्यों की संख्या बढ़ने लगी कारणवश अपनी नौकरी को छोड़ कर “आस्था और अध्यात्म” नामक एक संस्थान का निर्माण किया।

Yantra by Guru Gaurav Arya

अपनी ज्योतिष विद्या और यन्त्र शक्ति के आधार पर काफी लोगों को जीवन दिया, न जाने कितनों की गृहस्ती को नया जीवन दिया, जीवन से हार चुके लोगों को जीवन का उद्देश्य दिया, भगवान् शनि के प्रति बचपन से ही आस्था होने के कारण अपना सम्पूर्ण जीवन लोगों की सेवा में ही समर्पित कर दिया, काफी सत्य भविष्यवाणी करने के उपरांत २०१७ में देव भूमि उत्तराखंड में राज्यसम्मान कर ज्योतिष श्री उपाधि दी गयी  फिर २०१८ में मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा  ज्योतिष विभूषण उपाधि दी गयी ।

Guru Gaurav Arya Followers

अपने शिष्यों को अप्सरा सिद्धि, बगलामुखी साधना, और अन्य साधनायें सम्पन्न करा चुके हैं, और कराते रहेंगे यंत्रो के महत्व को समझ कर यंत्रो के निर्माण पर ध्यान दिया और तंत्र विज्ञान में १००० से अधिक नवीन यंत्रो का निर्माण किया।

Guru Gaurav Arya Paranormal Expert

असामान्य गतिविधियाँ और और उनके कारण क्या है? उसके लिए भी जाने जाते है। शाबर मंत्रो का भी निर्माण समय रहते करते रहते है, न जाने कितने साधको को तंत्र मार्ग का सही उपदेश दें चुके हैं। और भारत की इस गुप्त पद्द्ति को संजोकर रखने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं। मंत्र दीक्षा और साधना विधान का उपदेश निरंतर अपने शिष्यों को देंते रहते हैं।

आत्माओं के रहस्य और तंत्र विद्या के रहस्य को खोलने हेतु निरंतर प्रयास करते रहते हैं आने वाली अपनी नवीनतम पुस्तकों के माध्यम से भी इन रहस्यो को उजागर करते रहेंगे।

Website www.astrologergauravarya.com

Email- [email protected]

Shani Pradosh 2018 Dates

[caldera_form id=”CF5b6139d9357f5″]