Meditation से ठीक करे ग्रहों की स्थिति :

सूर्य को ठीक करनॆ के लिये
==================
त्राटक करना चहिये । उगते सूर्य के सामने किसी लकड़ी पर बैठकर सूर्य को एक टक देखना ।पलक नही छपकाना है । इस तरह meditation करे ।
ध्यान रहें सिर्फ़ उगते सूर्य को ही देखे नही तो आँखो सम्बन्धी समस्या बन सकती है

चंद्रमा को ठीक करनॆ के लिये
===================
कुछ समय के लिये चंद की रोशनी मे बैठे ।
शिव के स्वरूप का ध्यान करे गहरी साँस ले और फिर छोड़े । रोज़ करनॆ से चंद्रमा ठीक होना शुरू हो जायेगा ।

मंगल को ठीक करनॆ के लिये
===================
सफेद कागज पर लाल बिंदु बनाये बड़ा सा । और उसे अपने सामने रखे और कमर सीधी कर के उस पर ध्यान लगाये एक टक देखते रहें । धीरे धीरे मंगल की स्थिति ठीक हो जायेगी ।

बुध को ठीक करनॆ के लिये :
=================
हरी हरी घास पर चले हरे वृक्ष के पास बैठ कर ध्यान लगाये । आस पास की हरियाली को देखे ।बुध ठीक होना शुरू हो जायेगा ।.

गुरु को ठीक करनॆ के लिये
=================
जब भी ध्यान मे जाये तो अपने गुरु का ध्यान करे । गुरु नही है तो विष्णु भगवान के बारे मे सोचे और आँखे बन्द कर imagination करे विष्णु जी के सुंदर रूप का ।थोड़ी देर इसी स्थिति मे रहें । गुरु ठीक होना शुरू हो जयेगा ।

शुक्र को ठीक करनॆ के लिये :
===================
कमल पर बैठी माँ के स्वरूप का ध्यान करे ।imagine करे की माँ कमल के फूल पर बैठी हमे पूरा प्यार दे रही है ।

शनि को ठीक करनॆ के लिये :
==================
नीले रंग के बिंदु को बना ले । sky blue colour या सफेद कागज पर । आँखो से 2 foot की दूरी पर होना चहिये । और उस पर ध्यान लगाये। सूर्य के साथ त्राटक करनॆ की आदत डाल ले ।
केतु के लिये मंगल और राहु के लिये शनि के उपाय करें
*********************************************