Muhurt for Service Joining
वार शुद्धि विचार
मंगलवार को छोड़कर शेष सभी दिन नौकरी ज्वाइन करने के लिए अच्छा माना जाता है। सेना तथा पुलिस की नौकरी में मंगलवार भी शुभ माना गया है।
तिथि शुद्धि विचार
प्रतिपदा, रिक्ता ( 4,1 तथा 14 ) अमावस्या, षष्ठी एवं अष्टमी को छोड़कर शेष तिथियां ग्राह्य है
नक्षत्र शुद्धि विचार
अश्विनी, रोहिणी, मृगशीर्ष, पुष्य, हस्त तीनों उत्तरा, चित्रा, अनुराधा, श्रवण एवं रेवती नक्षत्र शुभ है इस नक्षत्र में ही नौकरी ज्वाइन करना चाहिए।
योग शुद्धि विचार
प्रीति, आयुष्मान, सोभाग्य, शोभन, धृति एवं सुकर्मा योग में नौकरी ज्वाइन करनी चाहिए।
करण शुद्धि विचार
विष्टी, नाग एवं शकुनी को छोड़कर शेष करण ग्रहण करने योग्य है
काल शुद्धि विचार
अमावस्या, संक्रांति, श्राद्ध पक्ष एवं होलिकाष्टक में नौकरी ज्वाइन नहीं करनी चाहिए।
लग्न शुद्धि विचार
चर लग्न (मेष, कर्क, तुला एवं मकर) को छोड़कर शेष लग्न में नौकरी ज्वाइन करना चाहिएइसमें भी स्थिर लग्न में ज्वाइन करे तो अच्छा रहेगा। लग्न से षष्ट एवं अष्टम भाव शुद्ध होना चाहिए इस भाव में कोई अशुभ ग्रह नहीं होना चाहिए
चंद्र शुद्धि विचार
नौकरी ज्वाइन(Muhurt for Service Joining) करते समय चंद्र शुद्धि का अवश्य ही विचार कर लेना चाहिए। इसके लिए जन्म राशि से 4,6,8 और 12 वे स्थान में चन्द्रमा नहीं होना चाहिए।