Peer ko bulane ka mantra in Hindi
इबादत का मंत्र
या ख्वाजा गरीब नवाज़ सरकार अल मदद
ये अपने आप में चमत्कारिक है और इसका लगातार जाप करने से आप स्वयं पीर का दर्ज हासिल कर सकते है एक समय ऐसा आता है की आपको अजमेर शरीफ के मुरीदो के दर्शन प्राप्त होने लगेंगे कई मंत्र आपको उनसे स्वयं मिलने लगेंगे |
जब जाप समाप्त करके उठने वाले हो तब ख्वाजा साहब को इस तरह सलाम पेश करे |
साहब को सलाम
शाहो के शाह को सलाम ,पीरने पीर को सलाम ,हिन्दल वली को सलाम आपके बुजुर्गाने दीं को सलाम , आपके चाहने वालो को सलाम , आपके पीर ओ मुर्शिद को सलाम
जहां सभी तंत्रो में तीक्ष्ण सुलेमानी तंत्र को माना गया है क्यू के इस में सिद्धि जल्द और तीक्ष्ण होती है ऐसा नहीं है के बाकी तंत्र प्रभावकारी नहीं क्यू के तंत्र का अर्थ ही तंत्र है जहां मंत्रो से प्रार्थना की जाती है और तंत्र होने के कारण समस्या का निवारण करता ही है क्यू के किरिया का अर्थ करना मतलव काम किया और हो गया इस लिए तंत्र दीनता नहीं सिखाता मतलव समस्या के आगे झुकना नहीं जहां एक बहुत ही प्रभाव कारी साधना दे रहा हु जो सुलेमानी साधना जैसी है|
यह एक बहुत ही पाक पंज तन पाक का कलाम है इसे पूर्ण पावित्रता से करे, ये साधना आपको तंत्र बाधाओं से बचा कर रखेगी और आपको जीवन में सफलता का मार्ग दिखाएगी
जिस कमरे में आप साधना कर रहे हो उसे अशी तरह साफ करे पोचा वैगरा लगा कर जा धो ले फिर शूकल पक्ष के प्रथम जुम्मा को इस साधना को शुरू करे और 21 दिन करनी है
वस्त्र सफ़ेद पहने और सफ़ेद आसान का उपयोग करे दिशा पशिम और इस तरह बैठे जैसे नवाज के वक़्त बैठा जाता है सिर टोपी जा सफ़ेद रुमाल से ढक कर बैठे अगरवती लगा दे और साधना के वक़्त जलती रहनी चाहिए दिये की कोई जरूरत नहीं है फिर भी लगाना चाहे तो तेल का दिया लगा सकते है सर्व पर्थम गुरु पूजन कर आज्ञा ले
एक माला गुरु मंत्र
फिर एक माला गुरु मंत्र करे और निमन मंत्र की पाँच माला जप सफ़ेद हकीक माला से करे साधना के बीच बहुत अनुभव हो सकते है मन को सथिर रखते हुए जप पूर्ण करे जिस कमरे में साधना कर रहे हो वहां कोई शराब पीकर न आए इस बात का विशेष ख्याल रखे जप उल्टी माला से करे न माला हो तो एक घंटा करे|