Sawan Somvar 2019 start date in Hindi
सावन के चार सोमवार
22 जुलाई: सावन का पहला सोमवार।
29 जुलाई: सावन का दूसरा सोमवार।
05 अगस्त: सावन का तीसरा सोमवार।
12 अगस्त: सावन का चौथा सोमवार।
सावन के चार मंगलवार
23 जुलाई: सावन का पहला मंगलवार।
30 जुलाई: सावन का दूसरा मंगलवार।
06 अगस्त: सावन का तीसरा मंगलवार।
13 अगस्त: सावन का चौथा मंगलवार।
देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु के 4 मास तक क्षीर सागर में शयन के दौरान भगवान शिव इस जगत के पालनहार होते हैं। भगवान शिव का प्रिय मास सावन भी इन्हीं चार मासों में आता है। इस वर्ष सावन मास का प्रारंभ 17 जुलाई दिन बुधवार से हो रहा है। 15 अगस्त दिन गुरुवार को सावन मास का अंतिम दिन होगा। इस वर्ष सावन मास पूरे 30 दिन का है।
इस वर्ष सावन मास में चार सोमवार और चार मंगलवार पड़ रहे हैं। सावन के सोमवार व्रत से भगवान शिव को प्रसन्न कर मनचाहा आर्शीवाद प्राप्त किया जाता है, वहीं सावन का मंगलवार माता पार्वती के लिए समर्पित होता है, इस दिन माता पार्वती की पूजा कर जीवन में कल्याण और मंगल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव की आराधना से संतान, वर, धन, मोक्ष आदि की प्राप्ति होती हैं।