इच्छा शक्ति पर एक अद्भुत प्रयोग Will Power Practical
इच्छा शक्ति पर एक अद्भुत प्रयोग
अगर आप इच्छाशक्ति का प्रयोग करना चाहते हैं तो यहां मैं एक अद्भुत प्रयोग बता रहा हूं इस प्रयोग को करने के लिए पूर्णिमा के दिन को चुने और लगातार 11 दिन तक नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण करें या जाप करें जाप करने के लिए माला कमलगट्टे या फिर मूंगे की होनी चाहिए इस प्रयोग में खास बात यह है कि इस प्रयोग को करते समय आपको पूर्णता सनाकूल एवं शांत होना होगा सभी प्रकार की परेशानियों को दिमाग से निकालना होगा तत्पश्चात इसका प्रयोग करें
मंत्र- ॐ क्लीं जगत्प्रसूत्यै नमः
मंत्र दीक्षा एवं माला पूजन अत्यधिक आवश्यक है
सिद्ध होने पता कैसे चले
इसके लिए छोटा सा प्रयोग करें किसी 14 15 साल के बच्चे पर इसका प्रयोग करें उसके सामने जाकर के बैठे और मन ही मन मैं उसका नाम लेकर कुछ कार्य करने के लिए कहे पर वह कार्य किसी के हित में ही होना चाहिए अहित का कार्य कदापि न करें जो कार्य आपने मन में सोचा होगा वह बच्चा अवश्य करेगा पर ध्यान रहे यह सब इच्छाशक्ति को बढ़ाने के लिए है न की किसी का अहित करने के लिए
भाग्य चमकाने के लिए
पानी में कर्पूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाएं। यह आपको तरोताजा तो रखेगा ही आपके भाग्य को भी चमकाएगा। यदि इस में कुछ बूंदें चमेली के तेल की भी डाल लेंगे तो इससे राहु, केतु और शनि का दोष नहीं रहेगा, लेकिन ऐसे सिर्फ शनिवार को ही करें।
पति-पत्नी के बीच तनाव को दूर करने हेतु
रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकियां रख दें। प्रातः होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर कही उचित स्थान पर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर शयन कक्ष में जला दें।